Posted on 17 Nov, 2017 5:39 pm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुपालन में संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम द्वारा अनूपपुर जिले के बीजापुर में स्व. श्री फुंदीलाल धुर्वे की स्मृति में काष्ठ कला केन्द्र खोला गया है। केन्द्र द्वारा आगामी नवम्बर से अप्रैल माह तक होने वाले मासिक प्रशिक्षण के लिए कैलेण्डर जारी कर दिया गया है। बीस शिल्पियों के प्रथम बैच का प्रशिक्षण 21 सितम्बर से 20 अक्टूबर के मध्य हो चुका है।

प्रमुख सचिव कुटीर एवं ग्रामोद्योग श्रीमती वीरा राणा ने बताया कि काष्ठ शिल्पियों की सुविधा के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का कैलेण्डर जारी किया गया है। एक माह तक चलने वाले इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में 20-20 शिल्पियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। नवम्बर माह में प्रशिक्षण 22 तारीख से शुरू हो रहा है, जो 21 दिसम्बर तक चलेगा। इसके बाद 22 दिसम्बर, 2017 से 21 जनवरी, 2018 तक, 23 जनवरी से 22 फरवरी, 2018 तक, 23 फरवरी से 22 मार्च, 2018 तक और 23 मार्च से 22 अप्रैल, 2018 तक चलेगा।

वर्धा में 45 दिन का उच्च-स्तरीय प्रशिक्षण

श्रीमती राणा ने बताया कि बीजापुर के काष्ठ शिल्पियों को कौशल विकास का उच्च-स्तरीय प्रशिक्षण दिलाने के लिए महात्मा गांधी ग्रामीण विकास संस्थान, वर्धा भेजा जाएगा। शिल्पियों को 45 दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण के लिए क्षतिपूर्ति भत्ता, आने-जाने का किराया एवं लॉजिंग-बोर्डिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

शासन द्वारा बीजापुर में काष्ठ कला केन्द्र खोलने के लिए कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग को 5 हजार वर्गफुट भूमि का आवंटन भी कर दिया गया है। मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल को निर्माण एजेंसी नियुक्त किया गया है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent