मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ स्कूली बच्चों ने लगाए पौधे
Posted on 24 Mar, 2023 5:24 pm
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स उद्यान में किड्जी हाई स्कूल के बच्चों के साथ नीम, कदंब और गुलमोहर के पौधे लगाए। पौध-रोपण में अविरल, एंजल, हार्दिक काव्यांश, पार्थ, समीक्षा, समृद्धि, स्वेच्छा, वेदांशी, अक्षिता और शिवांशी शामिल हुए। स्कूल की शिक्षिका श्रीमती प्रेरणा सिन्हा, श्रीमती दीपशिखा श्रीवास्तव, सुश्री शिवाली सिंह, सुश्री निधि विश्वकर्मा, श्रीमती श्वेता ठाकुर और श्रीमती नाजिया सुल्ताना ने भी पौधे लगाए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य श्री बृजेश चौहान और सर्वश्री अश्विनी चौहान, अंशुल चौहान, विकास चौहान, संजीव चौहान, राजाराम नामदेव ने भी पौध-रोपण किया। देवलिया स्मृति व्याख्यान माला समिति की सचिव श्रीमती अर्पणा एलिया ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण कर स्मृति ग्रंथ "पत्रकारिता के भूषण" भेंट किया। वरिष्ठ पत्रकार श्री सतीश एलिया और उनकी पुत्री शताक्षी एलिया भी पौध-रोपण में शामिल हुए। टाइम्स नाउ के पत्रकार श्री गोविंद सिंह गुर्जर, श्री आशुतोष, सुश्री पूर्वी और सरिता सिंह ने भी पौधे लगाए। श्री कुलदीप सिंह चौहान, सुजीत सिंह भदोरिया, देवांश परिहार, अर्णव पाण्डेय तथा सुश्री संध्या एवं अदिति पाण्डेय भी सम्मिलित हुई।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश