Posted on 18 Apr, 2020 5:31 pm

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के दौरान ग्वालियर नगर में रोजमर्रा की वस्तुएं उपलब्ध कराने में “सर्व ग्वालियर एप” अहम भूमिका निभा रहा है। इसके माध्यम से नागरिकों को उनकी मांग के आधार पर होम डिलेवरी कर जरूरत की वस्तुएं निर्धारित दरों पर उपलब्ध कराई जा रही हैं। अभी तक 2 हजार से अधिक ऑर्डर इस एप पर प्राप्त हुए, जिनमें से 1800 से अधिक उपभोक्ताओं को डिलेवरी बॉय द्वारा वांछित सामग्री की होम डिलेवरी की गई है। इसके साथ ही, इस एप से स्व-सहायता समूह के सदस्यों द्वारा सीधे किसानों से संपर्क कर सब्जी, फल तथा अन्य खाद्य सामग्री की खरीदी की जा रही है।

शहर के लिए ग्रामों में कार्यरत आजीविका मिशन अंतर्गत गठित स्व-सहायता समूह द्वारा उत्पादित सब्जी एवं फल को सीधे ही फूल बाग स्थित संभागीय ग्रामीण हाटा बाजार में लाया जाता है। 'सर्व ग्वालियर एप' के सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से घर-घर सब्जी पहुँचाई जाती है। ग्राम भयपुरा की जयमाता दी स्व-सहायता समूह की महिला सदस्य उनके खेत में उगने वाली सभी सब्जियां न्यूनतम दर पर सीएलएफ अटल क्लस्टर में भेजती है। ये समूह हर रोज कई क्विंटल सब्जियां हाट-बाजार स्थित अटल क्लस्टर में पहुंचाने लगे हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश