Posted on 19 Dec, 2022 8:25 pm

सहजन/मुनगा को मिरेकल ट्री और सुपर फुड ट्री है। इस पौधे का हर भाग मनुष्य के लिये उपयोगी है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन सी, ए, केल्शियम, पौटेशियम एवं प्रोटीन पाया जाता है। बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भेल, भोपाल में "वर्तमान समय में वनस्पति विज्ञान के महत्व और आवश्यकता" पर हुई कार्यशाला में यह बात विषय-विशेषज्ञों ने कही।

अटल बिहारी वाजपेयी हिन्दी विश्वविद्यालय के प्रो. डॉ. हितेन्द्र राम ने पादप समूहों के महत्व सहित उनके वर्गीकरण तथा परिस्थितिकीय महत्व को समझाया। उन्होंने नई शिक्षा नीति-2020 के अनुसार प्रस्तावित रोजगारोन्मुखी विषयों जैसे नर्सरी प्रबंधन, औषधीय पादप, जैविक कृषि, वर्मी कम्पोस्टिंग, मधु मक्खी पालन आदि विषयों को भी विद्यार्थियों के बीच उदाहरण सहित समझाया।

कार्यक्रम का संचालन कॉलेज की छात्रा कु. वर्षा मालवीय ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आर.के. खजवानिया, प्रो. डॉ. संजय जैन, डॉ. अनुराधा दुबे सहित अन्य प्राध्यापक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent