Posted on 04 Jul, 2019 5:14 pm

सागर जिले के देवरी में आई.टी.आई. और शासकीय मेहरा महाविद्यालय में शीघ्र ही 30 किलोवॉट क्षमता के सौर संयंत्र स्थापित होंगे। सागर में 21 परियोजनाओं में 1365 किलोवॉट क्षमता के सौर संयंत्र की स्थापना का कार्य प्रगति पर है। इनमें बुंदेलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, शासकीय महाविद्यालय तथा विभिन्न पुलिस संस्थान शामिल हैं।

नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री हर्ष यादव ने बताया कि प्रदेश में नवकरणीय ऊर्जा स्त्रोत के उपयोग के लिए विभिन्न संस्थानों में सौर संयंत्र लगाए जा रहे हैं। सागर जिले में 1365 किलोवॉट क्षमता के सौर संयंत्र स्थापित किए जा रहे हैं। नवीन और नवकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा सागर जिले में बीएसएनएल कार्यालय, वन विभाग, जिला अस्पताल,तकनीकी शिक्षा विभाग और स्कूल शिक्षा विभाग में सौर संयंत्र लगाए जा चुके हैं। इसके अलावा जिले के देवरी में 10 किलोवॉट क्षमता का सौर संयंत्र स्थापित किया गया है। देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी सौर संयंत्र की स्थापना की जा चुकी है। अन्य संस्थानों में भी संयंत्र स्थापना की पहल हुई है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent