Posted on 08 May, 2020 9:18 pm

शासन द्वारा ग्राम पंचायतों के लिए आबंटित मूलभूत की राशि को जिला पंचायत कांकेर द्वारा विकासखण्डवार ग्राम पंचायतों को पुर्नआबंटित किये गये हैं। इसी कड़ी में भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के 52 ग्राम पंचायतों को मूलभूत कार्यों के लिए अनुदान मद अंतर्गत 01 करोड़ 16 लाख 75 हजार 658 रूपये आबंटित किये गये हैं। ग्राम पंचायत कच्चे को 2 लाख 27 हजार 351 रूपये, ग्राम पंचायत साल्हे को 2 लाख 23 हजार 662 रूपये, ईरागांव को 2 लाख 29 हजार 757 रूपये, डोगरकट्टा को 2 लाख 25 हजार 106 रूपये, डुमरकोट को 2 लाख 16 हजार 59 रूपये, भैसाकन्हार (डू) को 2 लाख 19 हजार 91 रूपये, हरनपुरी को 2 लाख 18 हजार 818 रूपये, सेलेगांव को 2 लाख 20 हजार 550 रूपये, चिल्हाटी को 2 लाख 31 हजार 137 रूपये, बैजनपुरी को 2 लाख 22 हजार 876 रूपये, कोरर को 2 लाख 40 हजार 311 रूपये, कनेचुर को 2 लाख 23 हजार 133 रूपये, भोड़िया को 2 लाख 14 हजार 359 रूपये, कुर्री को 2 लाख 20 हजार 727 रूपये, भानबेड़ा को 2 लाख 24 हजार 336 रूपये, चिचगांव को 2 लाख 24 हजार 168 रूपये, मुल्ला को 2 लाख 35 हजार 917 रूपये, भैंसाकन्हार (क) को 2 लाख 31 हजार 184 रूपये, बोगर को 2 लाख 33 हजार 944 रूपये, विनायकपुर को 2 लाख 10 हजार 190 रूपये, करमोती को 2 लाख 17 हजार 246 रूपये, चौगेल को 2 लाख 20 हजार 422 रूपये, कराठी को 2 लाख 19 हजार 331 रूपये, नारायणपुर को 2 लाख 47 हजार 305 रूपये और ग्राम पंचायत कुल्हाड़कट्टा को 2 लाख 24 हजार 240 रूपये आबंटित किया गया है।

इसी प्रकार ग्राम पंचायत घोठा को 2 लाख 29 हजार 709 रूपये, भेजा को 2 लाख 35 हजार 18 रूपये, मुंगवाल को 2 लाख 21 हजार 224 रूपये, बारवी को 2 लाख 21 हजार 577 रूपये, डोंगरगांव को 2 लाख 18 हजार 546 रूपये, हेटारकसा को 2 लाख 20 हजार 38 रूपये, हाटकर्रा को 2 लाख 32 हजार 742 रूपये, बांसकुण्ड को 2 लाख 20 हजार 680 रूपये, परवी को 2 लाख 22 हजार 781 रूपये, केंवटी को 2 लाख 19 हजार 717 रूपये, भीरागांव को 2 लाख 30 हजार 576 रूपये, कन्हारगांव को 2 लाख 26 हजार 839 रूपये, बांसला को 2 लाख 21 हजार 608 रूपये, सबंलपुर को 2 लाख 77 हजार 683 रूपये, चबेला को 2 लाख 25 हजार 490 रूपये, जातावाड़ा को 2 लाख 28 हजार 746 रूपये, घोठिया को 2 लाख 16 हजार 379 रूपये, सोनेकन्हार को 2 लाख 23 हजार 260 रूपये, फरसकोट को 2 लाख 21 हजार 945 रूपये, आसुलखार को 2 लाख 20 हजार 983 रूपये, पेवारी को 2 लाख 20 हजार 693 रूपये, धनेली को 2 लाख 19 हजार 785 रूपये, ग्राम पंचायत तरांदुल को 2 लाख 15 हजार 625 रूपये, दाबकट्टा को 2 लाख 12 हजार 755 रूपये, टेडईकांदल को 2 लाख 13 हजार 928 रूपये, कुडाल को 2 लाख 13 हजार 700 रूपये और तुएगुहान को 2 लाख 13 हजार 411 रूपये आबंटित किया गया है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़