Round the Clock All India Security Helpline ‘1800-111-322’ for Train Passengers is Operational. रेल यात्रियों के लिए पूरे देश में 24 घंटे अवधि वाली रेल सुरक्षा हेल्पलाईन 1800-111-322 शुरू
Posted on 28 Nov, 2014 9:23 pm
Round the Clock All India Security Helpline ‘1800-111-322’ for Train Passengers is Operational
28 November 2014
Indian Railways has taken several steps for the security of train passengers. An All India Security Helpline ‘1800-111-322’ has been operational at railway Board to enable passengers to seek security related assistance round the clock. On vulnerable and identified routes/section, on an average 1300 trains are escorted by Railway Protection Force (RPF) daily, in addition to 2200 trains escorted by Government Railway police of difference states daily. All the ladies special trains running in metropolitan cities are being escorted by lady RPF constables to ensure proper security to the lady passengers.
An integrated security system consisting of electronic surveillance of vulnerable stations through Close Circuit Television Camera network, access control, anti-sabotage checks has been finalised to strengthen surveillance mechanism over 202 sensitive railway stations.
To create a more effective security mechanism over Indian Railways, a proposal for amendment in the Railway Protection Force Act, has been moved by the Ministry of Railways with the approval of the Ministry of Law and Justice and Home Affairs. This will empower the RPF to deal with serious crimes in passenger areas.
This information was given by the Minister of State for Railways Shri Manoj Sinha in written reply to a question in Rajya Sabha today.
रेल यात्रियों के लिए पूरे देश में 24 घंटे अवधि वाली रेल सुरक्षा हेल्पलाईन 1800-111-322 शुरू
भारतीय रेल ने रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाएं हैं। पूरे देश में रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे बोर्ड में 24 घंटे की अवधि वाली एक सुरक्षा हेल्पलाईन 1800-111-322 शुरू की जा चुकी है। यह हेल्पलाईन रेल यात्रियों को किसी भी तरह की आकस्मिक स्थितियों के मद्देनजर शिकायत दर्ज कराने में मददगार हैं।
रेलवे सुरक्षा बल कुछ जोखिम वाले और चिह्नित मार्गों पर प्रत्येक दिन 1300 रेल गाड़ियों को सुरक्षा प्रदान करता है। इसके अलावा 2200 रेल गाड़ियों की सुरक्षा विभिन्न राज्यों की सरकारी रेलवे पुलिस करती हैं। बड़े-बड़े महानगरों
में सभी महिला विशेष रेलगाड़ियों की सुरक्षा आरपीएफ की महिला कॉन्स्टेबल करती है ताकि महिला यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
देश में 202 से अधिक संवेदनशील रेलवे स्टेशनों पर निगरानी प्रक्रिया को मजबूत करने के लिए एक समन्वित सुरक्षा प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा चुका है। इसमें क्लोज सर्किट टेलीविजन कैमरो का नेटवर्क, ऐक्सेस कंट्रोल और विध्वंसक गतिविधियों से निपटने के लिए समुचित उपाए किए गए। भारतीय रेल की सुरक्षा प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए रेल मंत्रालय ने विधि एवं कानून तथा गृह मंत्रालय की अनुमति से रेलवे सुरक्षा बल अधिनियम में संशोधन सम्बंधी एक प्रस्ताव भेजा है। इससे रेल यात्रियों के साथ होने वाले गंभीर अपराधों से निपटने में आरपीएफ को और अधिक शक्तियां प्राप्त होंगी।
रेल राज्यमंत्री श्री मनोज सिन्हा ने आज यह जानकारी राज्यसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में दी।