Posted on 13 Aug, 2019 11:51 pm

राजभवन आज से तीन दिन तक आमजन और बच्चों के अवलोकन के लिये खोला गया। पहले दिन ही रिमझिम बारिश के बावजूद लोग बड़ी संख्या में राजभवन पहुँचे। लोगों ने राजभवन परिसर के मार्ग में लगी चित्र-प्रदर्शनी को निहारते हुए परिसर का भ्रमण किया।

राजभवन के दरबार हॉल, बैंक्‍वेट हॉल और आदिवासियों की कला-कृतियों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बिलियर्ड हॉल, जवाहर खंड, ओपन जिम, चिड़िया घर और पंचतंत्र उद्यान में बच्चों और युवाओं की ज्यादा उत्सुकता नजर आई। आमजन ने आकर्षक विद्युत साज-सज्जा और रंग-बिरंगी रोशनी का भरपूर आनंद लिया। राजभवन भ्रमण की स्मृतियों को चिर-स्थाई बनाने के लिए अनेक स्थलों पर सेल्फी लेने के लिए भी भीड़ जुटी। यह सिलसिला शाम 5 बजे से प्रारंभ होकर जारी रहा। 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

Recent