Posted on 03 Dec, 2017 12:10 pm

उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि रीवा के ग्राम पुर्वा में उत्कृष्ट गौ-अभयारण्य बनाया जाएगा। इस अभयारण्य में 10 हजार से भी अधिक गौवंश का संरक्षण और संवर्धन सुनिश्चित किया जाएगा। अभयारण्य में गौवंश पालन के लिये पानी, शेड के अलावा अन्य सभी आवश्यक सुविधाएं जुटाई जाएंगी। उद्योग मंत्री श्री शुक्ल आज रीवा में जिला गोपालन एवं पशु संवर्धन समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

उद्योग मंत्री ने अभयारण्य के पास की भूमि पर चारागाह विकसित करने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि अभयारण्य में सुरक्षा के लिये तार फैंसिग का कार्य शुरू कर दिया गया है। पास की 30 एकड़ भमि सहित 28 एकड़ चरनोई भूमि को भी विकसित किया जा रहा है। बैठक में सांसद श्री जर्नादन मिश्रा भी उपस्थित थे।

उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज रीवा में लायंस नेत्र चिकित्सालय में दवाइयाँ वितरित की। उन्होंने नेत्र चिकित्सालय में बच्चों की आँखों की जाँच करने के लिए मशीन उपलब्ध कराने की घोषणा की। उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने निर्माणाधीन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निरीक्षण भी किया।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent