Posted on 13 Nov, 2017 3:43 pm

 

राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने जे.पी. और काटजू अस्पताल में जाकर मरीजों की समस्याएँ सुनीं। श्री गुप्ता ने जे.पी. अस्पताल के मोटर साइकिल स्टेंड में अधिक पैसा वसूलने की शिकायत पर कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

श्री गुप्ता ने डेंगू वार्ड में भर्ती श्रीमती सरिता देशपाण्डे के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने बच्चा वार्ड भी देखा और वहां बच्चों के परिजनों से स्वास्थ सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

द्वारा वार्ड-33 में पेबिंग ब्लाक का भूमि-पूजन

राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने वार्ड-33 के कार्यालय परिसर में पेबिंग ब्लाक लगवाने के लिए भूमि-पूजन किया। श्री गुप्ता ने कार्य समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent