आवासहीनों को शिविर लगा कर दिये जायेंगे आवासीय पट्टे
Posted on 13 Feb, 2023 8:00 pm
सभी आवासहीनों को वार्ड वार शिविर लगा कर नि:शुल्क आवासीय पट्टे दिये जायेंगे। इसके बाद आवास बनाने के लिए पैसे दिये जायेंगे। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री तथा भोपाल जिला प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने सोमवार को मध्य विधान सभा क्षेत्र में वार्ड-50 में हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चन कर विकास यात्रा की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा जन-कल्याण का महायज्ञ है।
मंत्री श्री सिंह ने वार्ड-50 में लगभग 2 करोड़ रूपये और वार्ड-51 में 62 लाख रूपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लाकार्पण किया। यात्रा के दौरान वार्ड-50 में लगभग 7 हजार और वार्ड-51 में 451 हितग्राहियों को जन-कल्याणकारी योजनाओं के स्वीकृति-पत्र वितरित किये गए।
घोषणाएँ
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने कहा कि वार्ड-50 में नाला निर्माण के लिए 2 करोड़ 75 लाख, पार्क एवं रोड के लिए एक करोड़ रूपये दिये जायेंगे। गुलमोहर कॉलोनी को नगर निगम में हस्तांतरित करने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि वार्ड-48 में सामुदायिक भवन और सुलभ कॉम्पलेक्स और शाहपुरा में सामुदायिक भवन बनाया जायेगा।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि भोपाल की 320 अनाधिकृत कॉलोनियों को वैध किया जा रहा है। माफियाओं से मुक्त करायी गयी 23 हजार एकड़ भूमि में गरीबों के लिए सुराज कॉलोनी बनायी जायेगी। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा के माध्यम से हर वार्ड में जाकर विकास योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है। साथ ही हितग्राही मूलक योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र दिये जा रहे हैं।
महापौर श्रीमती मालती राय ने कहा कि नगर निगम द्वारा हर वार्ड का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नागरिकों की समस्याओं के निराकरण के भी प्रभावी प्रयास किये जा रहे हैं। श्री सुमित पचौरी ने कहा कि विकास यात्रा हितग्राहियों को लाभ पहुँचाने का माध्यम है। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम के अध्यक्ष श्री शैतान सिंह पाल, पूर्व सांसद श्री आलोक संजर, नगरपालिक निगम भोपाल के अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी, पूर्व विधायक श्री सुरेन्द्र नाथ सिंह, अन्य जन-प्रतिनिधि, नगर निगम कमिश्नर श्री के.वी.एस. चौधरी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश