रिसर्च प्रोजेक्ट के विषय परिषद् तय करे
Posted on 01 Sep, 2016 3:57 pm
म.प्र. जैव प्रौद्योगिकी की परिषद् की बैठक में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री गुप्ता |
|
भोपाल : गुरूवार, सितम्बर 1, 2016, 14:40 IST | |
मध्यप्रदेश जैव प्रौद्योगिकी परिषद् रिसर्च प्रोजेक्ट के लिए विषय स्वयं तय करें। प्रोजेक्ट पूरा होने पर उसे परिषद् की वेबसाइट में अपलोड किया जाय। राजस्व, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने यह निर्देश परिषद् की बैठक में दिये। श्री गुप्ता ने कहा कि प्रोजेक्ट रिपोर्ट मिलने के बाद उस पर वर्कशाप कर चर्चा की जाए। वर्कशाप एक माह के भीतर करें। रिपोर्ट को संबंधित विभागों को भी भेजा जाय। रिपोर्ट हिन्दी में भी बनायें। विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों को दी जाने वाली ट्रेनिंग में पिछड़े क्षेत्रों को प्राथमिकता दें। प्रत्येक संभाग में ट्रेनिंग का कार्यक्रम बनायें। सलेक्टेड विद्यार्थियों को राज्य के बाहर भी ट्रेनिंग के लिए भेजें। ट्रेनिंग के बाद विद्यार्थियों और प्राध्यापकों से फीडबैक भी लें। बैठक में बॉयोटेक्नालॉजी पार्क की स्थापना के संबंध में भी चर्चा हुई। इस दौरान परिषद् के सी.ई.ओ. श्री सी. के. पाटिल उपस्थित थे। |
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश