बालाघाट में आयुर्वेद महाविद्यालय की स्थापना को मंजूरी देने का अनुरोध
Posted on 02 Feb, 2023 6:26 pm
आयुष राज्य मंत्री श्री रामकिशोर कावरे ने गुरूवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय आयुष विभाग के सचिव श्री राजेश कोटेजा से मुलाकात की। उन्होंने बालाघाट के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में विकास को दृष्टिगत रखते हुए आयुर्वेद महाविद्यालय, हर्बल गार्डन एवं फार्मेसी की स्थापना के प्रस्ताव पर शीघ्र मंजूरी दिये जाने का अनुरोध किया। श्री कावरे ने बताया कि केन्द्रीय जनजातीय मंत्रालय से भी आयुष शोध केन्द्र की स्थापना के लिये स्वीकृत राशि शीघ्र जारी किये जाने का अनुरोध किया गया है।
राज्य मंत्री श्री कावरे ने अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल खजुराहो में केन्द्रीय शोध संस्थान योग और नेचुरोपेथी के 100 बिस्तरीय चिकित्सालय के प्रस्ताव पर भी शीघ्र स्वीकृति दिये जाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि विश्व प्रसिद्ध खजुराहो में वर्षभर दुनियाभर के पर्यटक निरंतर पहुँचते हैं। खजुराहो में शोध संस्थान और नेचुरोपेथी चिकित्सालय के लिये भूमि आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। केन्द्रीय आयुष मंत्रालय के अधिकारियों ने स्थल का निरीक्षण कर प्रस्ताव को उपयुक्त बताया है।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश