Posted on 27 Jan, 2020 3:26 pm


 

 कोरबा जिला मुख्यालय के प्रियदर्शिनी इंदिरा स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेश की जनता कोे अपना शुभकामना संदेश भी दिया। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर अनेकता में एकता के प्रतीक गुब्बारे आकाश में छोड़े गये। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं योग और पीटी का प्रदर्शन किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला के शहीदों के परिजनों को शाल, श्रीफल भेंट कर विशेष सम्मान किया गया और उनकी शहादत के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई। मुख्य समारोह में सशस्त्र सुरक्षा बलों, एनसीसी और स्काउट गाईड की 11 दलों ने परेड में आकर्षक मार्च पास्ट का प्रदर्शन किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। मुख्य समारोह में उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए 42 अधिकारी कर्मचारियों को विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। मुख्य समारोह में 16 शासकीय विभागों और 3 सार्वजनिक उपक्रमों द्वारा विकास पर आधारित आकर्षक झांकियों का भी प्रदर्शन किया गया।
    समारोह में महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद, नगर निगम के सभापति श्री श्याम सुंदर सोनी, पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र सिह मीणा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री संजय अग्रवाल, वनमण्डलाधिकारी श्री  गुरूनाथन, जिला पंचायत सीईओ श्री एस. जयवर्धन, नगर निगम के अपर आयुक्त श्री अशोक शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़

Recent