दीपेन्द्र को बोरवेल से सकुशल और सुरक्षित निकालें
Posted on 29 Jun, 2022 5:54 pm
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने छतरपुर में बोरवेल में बच्चे के गिरने की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए बचाव एवं राहत कार्य तुरंत और गंभीरता से जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बच्चे के सकुशल और सुरक्षित निकलने की कामना भी की है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव और कलेक्टर छतरपुर से फोन पर चर्चा कर बच्चे को शीघ्र निकालने की समुचित व्यवस्था करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर एसडीआरएफ की टीम घटना-स्थल पर पहुँच गई है।
छतरपुर जिला प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान रेस्क्यू ऑपरेशन की निरंतर जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। छतरपुर के ओरछा रोड थाना क्षेत्र के नारायणपुरा और पठारपुर गाँव के निवासी श्री अखिलेश यादव का 5 साल का बेटा दीपेंद्र यादव परिवार के साथ खेत पर गया था। दीपेंद्र खेलते-खेलते 40 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश