Posted on 19 Feb, 2020 2:54 pm

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कम्पनी ने अपने पुराने सभी उत्पादन रिकार्डों को पीछे छोड़ते हुए 18 फरवरी को 1099.7 लाख यूनिट दैनिक ताप विद्युत उत्पादन कर नया कीर्तिमान बनाया है। यह अब तक का एक दिवसीय सर्वाधिक ताप विद्युत उत्पादन है। इसके पूर्व 25 मार्च 2019 को 1074.5 लाख यूनिट विद्युत उत्पादन किया गया था। ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने इस उपलब्धि पर पावर जनरेटिंग कम्पनी के पूरे स्टाफ को बधाई दी है।

पावर जनरेटिंग कम्पनी के अमरकण्टक ताप विद्युत गृह चचाई ने 50.6 लाख यूनिट, संजय गाँधी ताप विद्युत गृह विरसिंहपुर ने 289.6 लाख यूनिट, सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारणी ने 261.8 लाख यूनिट और श्री सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना खण्डवा ने एक दिन में 497.7 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन किया।

साभारजनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​​

 

Recent