Posted on 19 Aug, 2021 4:59 pm

प्रमुख सचिव आयुष द्वारा रिकार्ड में दर्ज मोबाइल नम्बर के लोगों को काढ़े के पैकेट प्राप्ति के संबंध में जाँच करने के लिये एक समिति का गठन किया है। समिति की रिपोर्ट एवं अनुशंसा के आधार पर आगामी कार्यवाही की जायेगी।

उप संचालक आयुष डॉ. पी.सी शर्मा ने बताया कि कोरोना कोविड-19 संक्रमण की प्रथम लहर के समय संक्रमण की दर बढ़ने से जन-सामान्य के बीच डर का माहौल होने से शासन ने आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये आयुष काढ़े के वितरण का निर्णय लिया। इसी तारतम्य में संपूर्ण लॉकडाउन होने की स्थिति में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुये आयुष विभाग, नगर निगम एवं पंचायत विभाग के कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर विषम परिस्थितियों में काढ़े के पैकेट वितरित किये गये। इसका रिकार्ड संधारण संबंधित कार्यालय तथा मेप आई.टी. द्वारा विकसित किये गये सार्थक एप में किया गया है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent