मुख्य सचिव की अध्यक्षता में डिस्ट्रीब्यूशन रिफॉर्म्स समिति का पुनर्गठन
Posted on 16 Mar, 2023 2:07 pm
राज्य शासन ने केन्द्रीय विद्युत मंत्रालय के निर्देशानुसार परिणाम आधारित वितरण क्षेत्र योजना संबंधी ''डिस्ट्रीब्यूशन रिफॉर्म्स समिति'' का पुनर्गठन मुख्य सचिव की अध्यक्षता में किया है।
अपर मुख्य सचिव वन, पंचायत एवं ग्रामीण, जल-संसाधन, वित्त, प्रमुख सचिव, ऊर्जा, नगरीय विकास एवं आवास, राजस्व और पर्यावरण को सदस्य एवं प्रबंध संचालक एम.पी. पॉवर मैनेजमेंट कंपनी को सदस्य एवं संयोजक तथा प्रबंध संचालक म.प्र. पूर्व/मध्य/पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड को स्थायी आंमत्रित सदस्य बनाया गया है।
समिति द्वारा राज्य स्तर पर योजना की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति, गुणवत्ता की समीक्षा तथा राज्य मंत्रि-परिषद को अनुशंसा करना एवं केन्द्रीय विद्युत मंत्रालय द्वारा गठित मॉनीटरिंग कमेटी के अनुमोदन के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट पर अनुशंसा की जायेगी।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश