Posted on 30 Nov, -0001 12:00 am

राज्यपाल श्री लालजी टंडन से स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने आज राजभवन में सौजन्य भेंट की। डॉ. चौधरी ने कहा कि सम्मानित शिक्षकों को राजभवन में आमंत्रित कर स्वागत करने की परम्परा अनुकरणीय है। उन्होंने बताया कि इस परम्परा से शिक्षक समुदाय में हर्ष का वातावरण है। शिक्षकों का मनोबल बढ़ा है और उन्हें उत्कृष्ट कार्य करने की प्रेरणा मिली है।

इस मौके पर प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरुण शमी और आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत भी उपस्थित थीं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

 

Recent