Posted on 23 Dec, 2017 10:20 am

सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी, राहत एवं पुनर्वास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग ने कहा है कि ओल्ड सुभाष नगर में निर्माणाधीन रेल्वे ओवर-ब्रिज (आर.ओ.बी.) निर्धारित अवधि से 18 माह पहले बनकर तैयार होगा। राज्य मंत्री श्री सारंग ने आज निर्माणाधीन आर.ओ.बी. का निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की।

राज्य मंत्री श्री सारंग ने कहा कि ओल्ड सुभाष नगर फाटक पर आर.ओ.बी. के निर्माण से वर्षों पुरानी समस्या का समाधान होगा। उन्होंने बताया कि आर.ओ.बी. में लोक निर्माण विभाग का 85 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। रेल्वे द्वारा भी कार्य शुरू कर दिया गया है। आर.ओ.बी. निर्माण की लागत 40 करोड़ रुपये है।

इस मौके पर स्थानीय पार्षद, रेलवे और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तथा स्थानीय नागरिक मौजूद थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent