Posted on 26 Jan, 2022 4:07 pm

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर राजभवन में झण्डा-वंदन किया। इस अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव श्री डी.पी. आहूजा सहित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

राज्यपाल श्री पटेल ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं का अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ आदान-प्रदान किया। राजभवन परिसर के बच्चों को मिष्ठान का वितरण किया।

राज्यपाल के अपर सचिव श्री मनोज खत्री, विधि अधिकारी श्री डी.पी.एस. गौर, राज्यपाल के परिसहाय द्वय श्री अगम जैन, श्री सुभाष आनंद, नियंत्रक राजभवन श्रीमती सुरभि तिवारी, मुख्य सुरक्षा अधिकारी श्री इंद्रजीत सिंह चावड़ा सहित राजभवन के सभी विभागों और सुरक्षाबलों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent