Posted on 23 Nov, 2019 9:39 pm

राज्य शासन ने मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य संकट प्रबन्धन समिति गठित की है। भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश में संकटकालीन स्थितियों के नियंत्रण, विभिन्न एजेंसियों के मध्य समन्वय, मार्ग दर्शन तथा स्थानीय कार्य योजना के क्रियान्वयन के लिये समिति का गठन किया गया है।

अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव गृह समिति में सदस्य सचिव होंगे। समिति के सदस्यों में पुलिस महानिदेशक, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक गुप्तवार्ता, राहत आयुक्त और संयुक्त निदेशक इंटेलीजेन्स ब्यूरो को शामिल किया गया है।

यह समिति स्थायी स्वरूप की होगी। समिति की बैठक आवश्यकतानुसार समय-समय पर आयोजित की जाएगी। समिति द्वारा अपनी अनुशंसाएँ भारत सरकार के नोडल मंत्रालय/नोडल अधिकारी गृह मंत्रालय को प्रस्तुत की जाएगी।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश