Posted on 19 Aug, 2021 2:53 pm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है की बाढ़ से प्रभावित हमारे भाई-बहनों की तकलीफें दूर करना है। राहत, पुनर्वास और पुनर्निर्माण के कार्य में जुटना है। जो भाई-बहन बाढ़ से प्रभावित हुए उनकी परेशानियों को दूर करना हमारी प्राथमिकता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान स्मार्ट उद्यान में मीडिया के प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज श्योपुर और शिवपुरी जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर रवाना हुए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान भोपाल से विमान से ग्वालियर पहुँचेंगे वहाँ से हेलीकॉप्टर से श्योपुर जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान श्योपुर में सिंगल क्लिक से बाढ़ राहत राशि का वितरण करेंगे तथा ग्वालियर-चम्बल सम्भाग के जिलों और विदिशा के बाढ़ प्रभावितों से चर्चा भी करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान श्योपुर जिले के ग्राम सरोदा और शिवपुरी जिले के ग्राम मगरोनी और ग्राम पनघटा के बाढ़ पीड़ित व्यक्तियों से भेंट कर चर्चा करेंगे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent