मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ जन-प्रतिनिधि और स्वैच्छिक संगठन के सदस्यों ने पौध-रोपण किया
Posted on 11 Sep, 2022 3:50 pm
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट उद्यान में पौध-रोपण कर श्रमदान भी किया ।
मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ पौध-रोपण में अनेक जन-प्रतिनिधि और स्वैच्छिक संगठनों के सदस्य शामिल हुए। आज नीम, गूलर और मौलश्री के पौधे लगाए।
लायंस क्लब के सदस्य श्री राजेश भट्ट, श्री महेश शर्मा, श्री भूपेन्द्र पटेल, सुश्री ज्योति शर्मा, श्री प्रतीक चक्रधर आदि शामिल हुए। लायंस क्लब की भोपाल इकाई पर्यावरण-संरक्षण के लिए कई वर्ष से कार्य रही है। आज श्री धीरज सोनी और श्री अनिल अग्रवाल ‘लिली’ ने अपने जन्म-दिवस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ पौध-रोपण किया। श्री कृष्ण मोहन सोनी और सुश्री प्रीति अग्रवाल भी उपस्थित रहे।
पौधों का महत्व
आज लगाया गया मौलश्री औषधीय वृक्ष है, इसका सदियों से आयुर्वेद में उपयोग होता आ रहा है। एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर नीम को सर्वोच्च औषधि के रूप में जाना जाता है। गूलर के फल अंजीर की तरह होते हैं, यह भी आयुर्वेद की दृष्टि से महत्वपूर्ण वृक्ष है।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश