उप चुनाव के निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सार्वजनिक एवं सामान्य अवकाश घोषित
Posted on 22 Oct, 2021 4:49 pm
राज्य शासन ने प्रदेश के विधानसभा एवं संसदीय क्षेत्र के उप-चुनाव के लिए मतदान के दिन 30 अक्टूबर (शनिवार) को सामान्य एवं सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 45-पृथ्वीपुर, 62-रैगाँव (अ.जा.) 192- जोबट (अ.ज.जा.) एवं 28- खण्डवा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत देवास की 174-बागली, बुरहानपुर की 179- नेपानगर, 180- बुरहानपुर, खरगौन की 181- भीकनगाँव, 182- बड़वाहा, खण्डवा की 175-मांधता, 177- खण्डवा एवं 178 पंधाना में 30 अक्टूबर (शनिवार) को सामान्य एवं सार्वजनिक अवकाश का दिन होगा।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश