Posted on 20 May, 2022 4:02 pm

राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री बसंत प्रताप सिंह ने शुक्रवार को प्रमुख सचिव राजस्व श्री मनीष रस्तोगी से पंचायत और नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए जरूरी विभिन्न रंग के कागज़ की व्यवस्था के संबंध में चर्चा की। श्री सिंह ने कहा कि पंचायत आम निर्वाचन के लिए जिलों की माँग अनुसार सफेद, नीला, पीला एवं गुलाबी कागज़ की व्यवस्था समय पर करें।

श्री सिंह ने नगरीय निकाय में प्रयुक्त होने वाले ईव्हीएम मत-पत्र मुद्रण की व्यव्स्था और 35 प्रकार के प्रारूप प्रपत्र एवं 8 प्रकार के लिफाफों के मुद्रण की व्यवस्था कराने के निर्देश दिये। प्रमुख सचिव राजस्व श्री रस्तोगी ने कहा कि सभी कार्य समय-सीमा में पूरे कर लिये जायेंगे।

बैठक में सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह, नियंत्रक शासकीय मुद्रणालय श्री श्रीमन शुक्ला, ओएसडी श्री दुर्ग विजय सिंह एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent