Posted on 12 May, 2020 4:18 pm

कृषि विकास तथा किसान कल्याण और जबलपुर संभाग के प्रभारी मंत्री श्री कमल पटेल ने नरसिंहपुर जिले में बस दुर्घटना में घायल श्रमिकों का नि:शुल्क समुचित उपचार कराने के लिए कलेक्टर को निर्देश दिए। उन्होंने घायल श्रमिकों को तत्काल राहत उपलब्ध कराने के साथ ही स्वस्थ श्रमिकों को उनके घर वापस भेजने के लिए पर्याप्त बन्दोबस्त करने के भी निर्देश दिए हैं।

मंत्री श्री पटेल ने कहा है कि ऐसी विपरीत परिस्थितियों में गरीब एवं पीड़ितों के लिए राज्य सरकार न केवल प्रतिबद्ध है बल्कि उनकी सहायता के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है।

उल्लेखनीय है कि इंदौर-बुरहानपुर के श्रमिकों को सीधी लेने गई बस के नरसिहपुर जिले में दुर्घटना ग्रस्त होने की सूचना मिलने पर मंत्री श्री पटेल ने यह निर्देश दिए हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश