Posted on 29 Mar, 2025 6:23 pm

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का प्राकृतिक आपदा से आए महासंकट के समय म्यांमान को सहायता पहुंचाने की पहल का स्वागत और अभिनंदन किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने नेृतत्व में भारत वसुधैव कुटुंबकम के ध्यये मंत्र पर निरंतर बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी की पहल पर आपरेशन ब्रह्मा के अंतर्गत म्यांमार को महासंकट के समय दवाओं एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं सहित 15 टन राहत सामग्री की पहली खेप रवाना कर भारत ने पुन: मानवसेवा के मंत्र को आत्मसात कर सहायता का हाथ बढ़ाया है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent