Posted on 09 Aug, 2021 4:07 pm

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित किसान-कल्याण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान वर्चुअली सम्मिलित हुए। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने किसानों को मार्गदर्शन प्रदान करने के साथ किसानों से बातचीत भी की।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में देश के लगभग 10 करोड़ किसान परिवारों को 19 हजार 500 करोड़ रूपये से अधिक की राशि उनके खातों में हस्तांतरित की गई। योजना के पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को प्रतिवर्ष तीन किश्त में 6 हजार रूपए प्रदान किए जाते हैं। योजना में अब तक 1 लाख 38 हजार करोड़ रूपये से अधिक की राशि किसानों के खातों में हस्तांतरित की जा चुकी है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent