Posted on 10 Nov, 2017 10:44 am

राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद 10 नवम्बर को दोपहर 12.45 बजे नई दिल्ली से वायुयान द्वारा रवाना होकर दोपहर 2 बजे भोपाल विमानतल पर आयेंगे। श्री कोविंद दोपहर 2.15 बजे विमानतल से रवाना होकर दोपहर 2.35 बजे लाल परेड मैदान पहुँचकर अपरान्ह 3.40 बजे तक सदगुरु कबीर प्रगटोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

राष्ट्रपति अपरान्ह 3.40 बजे लाल परेड मैदान से प्रस्थान कर अपरान्ह 3.55 बजे जीटीबी कॉम्पलेक्स पहुँचकर रानी झलकारी बाई की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। श्री कोविंद सायं 4.05 बजे जीटीबी कॉम्पलेक्स से रवाना होकर 4.10 बजे राजभवन पहुँचेंगे। राष्ट्रपति के सम्मान में राजभवन में राज्यपाल श्री ओ.पी. कोहली रात्रि 8 बजे रात्रि-भोज देंगे। राष्ट्रपति रात्रि विश्राम राजभवन में ही करेंगे।

राष्ट्रपति 11 नवम्बर की सुबह 8.05 बजे राजभवन से प्रस्थान कर 8.20 बजे विमानतल पहुँचेंगे। वे सुबह 8.30 बजे वायुयान से रायपुर के लिए रवाना होकर सुबह 9.35 बजे रायपुर पहुँचेंगे। श्री रामनाथ कोविंद सुबह 9.45 बजे रायपुर से रवाना होकर पूर्वान्ह 10.45 बजे अमरकंटक के आईजीएनटीयू हैलीपेड पहुँचेंगे, जहाँ से वे नर्मदा मंदिर जायेंगे। राष्ट्रपति नर्मदा मंदिर में दर्शन के बाद पूर्वान्ह 11.55 बजे इंदिरा गांधी नेशनल ट्राईबल यूनिवर्सिटी पहुँचेंगे तथा द्वितीय दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे।

राष्ट्रपति 11 नवंबर की दोपहर 2.15 बजे अमरकंटक के आईजीएनटीयू हैलीपेड पहुँचकर दोपहर 3.25 बजे रायपुर पहुँचेंगे, जहाँ से वे नई दिल्ली रवाना होंगे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent