Posted on 27 Aug, 2021 6:14 pm

मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी के मुख्यालय में सीवरेज योजना की जागरूकता के लिए मीडिया कैंपेन की रणनीति पर प्रारंभिक कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए आयुक्त सह प्रबंध संचालक श्री निकुंज श्रीवास्तव ने कहा कि सीवरेज योजना का औचित्य तभी पूरा होगा जब सभी घरों को सीवरेज नेटवर्क से जोड़ा जाए, इसके लिए मीडिया कैंपेन प्रभावी ढ़ंग से होना चाहिए, इसमें सोशल मीडिया एक महत्वपूर्ण साधन साबित होगा। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि मीडिया कैंपेन द्वारा लोगों को यह बात जरूर बताई जाए कि सीवेरज कनेक्शन लेने के दीर्घावधि में क्या लाभ होंगे। उन्होंने तरल अपषिष्ट प्रबंधन के साथ ठोस अपषिष्ट प्रबंधन के बारे में भी मीडिया कैंपेन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यशाला के प्रारंभ में विषय प्रवर्तन करते हुए प्रमुख अभियंता श्री दीपक रत्नावत ने कहा कि सीवरेज योजना के प्रचार प्रसार के लिए प्रारूप तैयार किया जा रहा है। श्री रत्नावत ने बताया कि दिसम्बर 2022 तक 28 निकायों में प्रभावी रूप से मीडिया कैंपेन चलाया जायेगा। कार्यशाला में तकनीकी अधिकारी श्री कमलेश भटनागर ने विस्तापूर्वक मीडिया कैंपेन प्लान को समझाया। उप परियोजना संचालक प्रशासन श्री चंद्र मोहन मिश्र, उप परियोजना संचालक तकनीकी श्री पी.सी जैन ,मुख्य अभियंता श्री विजय कुमार गुप्ता एवं नगरीय प्रशासन विभाग के उप संचालक श्री नीलेश दुबे ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यशाला में परियोजना प्रबंध सलाहकार फर्म और अनुबंधित एजेंसियों के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent