Posted on 03 Aug, 2021 3:25 pm

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में बनी अति वृष्टि और बाढ़ की स्थिति से अवगत कराया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने फोन पर प्रधानमंत्री श्री मोदी को जानकारी दी कि प्रदेश के ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में हो रही निरंतर वर्षा के कारण विकट स्थिति बनी हुई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में चल रहे रेस्क्यू आपरेशन के संबंध में जानकारी दी तथा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र में सेना की मदद के लिए भी चर्चा की।

प्रधानमंत्री श्री मोदी ने केन्द्र की ओर से हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent