प्रदेश में कानून-व्यवस्था और प्रचलित प्रकरणों की समीक्षा
Posted on 23 Nov, 2019 9:40 pm
गृह मंत्री श्री बाला बच्चन और विधि-विधायी कार्य मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज मंत्रालय में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में प्रदेश में कानून-व्यवस्था और प्रचलित प्रकरणों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
बैठक में प्रमुख सचिव गृह श्री एस.एन. मिश्रा, प्रमुख सचिव विधि-विधायी कार्य श्री सत्येन्द्र सिंह, संचालक लोक अभियोजन श्री पुरूषोत्तम शर्मा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सीआईडी श्री राजीव टंडन, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एसटीएफ श्री अशोक अवस्थी और सचिव गृह श्री शाहिद अबसार उपस्थित थे।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश