Posted on 01 Sep, 2016 3:32 pm

भोपाल : गुरूवार, सितम्बर 1, 2016, 14:11 IST
 

प्रदेश में शिक्षण सत्र 2016-17 में 17 खेलों की राष्ट्रीय शालेय प्रतियोगिता होगी। यह प्रतियोगिताएँ भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, देवास, सागर, खण्डवा, खरगोन और हरदा में होगी।

स्कूल गेम्स फेण्डरेशन ऑफ इंडिया ने हॉकी, फुटबाल, क्रिकेट, बॉलीवाल, कबड्डी, खो-खो, तीरंदाजी, कुश्ती, बाक्सिंग, वूशू, रोप स्कीपिंग, सॉफ्ट टेनिस, फील्ड आचार्री, डॉजवॉल की प्रतियोगिता का दायित्व स्कूल शिक्षा विभाग को सौंपा है। इन खेलों की तैयारियाँ तेजी से की जा रही है। देश भर से आने वाले खिलाड़ियों के रुकने और अन्य इंतजाम भी किये जा रहे हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश 

Recent