प्रभारी कमिश्रर श्री चुरेन्द्र ने कन्या क्रीड़ा परिसर और बालक छात्रावास का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया
Posted on 29 Feb, 2020 7:03 pm
दुर्ग संभाग के प्रभारी कमिश्रर श्री जीआर चुरेन्द्र ने आज जिले के नक्सल हिंसा पीड़ित आदिवासी बाहुल्य विकासखंडों अम्बागढ़ चैकी, मानपुर और मोहला का सघन दौरा किया। श्री चुरेन्द्र ने अपने दौरे में अम्बागढ़ चैकी में आदिमजाति विकास विभाग द्वारा संचालित शासकीय कन्या क्रीड़ा परिसर और पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास का निरीक्षण किया। श्री चुरेन्द्र ने पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास के बच्चों से उनकी पढ़ाई-लिखाई के बारे में चर्चा की। उन्होंने बच्चों को प्रोत्सहित करते हुए कहा कि वे खूब मेहनत से पढ़ाई कर अच्छा नागरिक बनें। श्री चुरेन्द्र ने कहा कि घर परिवार के लोग बड़ी उम्मीद से पढ़ने भेजें हैं, उनकी उम्मीदों को पूरा करने केवल पढ़ाई में ध्यान देना चाहिए।
साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़