Posted on 31 Mar, 2023 6:27 pm

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि मंत्रि-परिषद द्वारा विद्युत कंपनियों की 2610 करोड़ रूपए लागत की विभिन्न पूँजीगत योजनाओं को स्वीकृत किया गया है। इसमें पारेषण प्रणाली सुदृढ़ीकरण योजना के लिए 2077 करोड़ रूपए, उप पारेषण एवं वितरण प्रणाली सुदृढ़ीकरण योजना के लिए 533 करोड़ रूपए के कार्य शामिल हैं।

पारेषण प्रणाली सुदृढ़ीकरण योजना में 4 नवीन अति उच्च दाब उपकेंद्र की स्थापना, 6212 एमव्हीए अति उच्चदाब उप केंद्र क्षमता वृद्धि और 1438 सर्किट किलोमीटर अति उच्चदाब लाइनों का निर्माण सम्मिलित है।

उप पारेषण एवं वितरण प्रणाली सुदृढीकरण योजना में 33/11 के.वी. के 1832 उप केंद्रों का उन्नयन, 4 नवीन 33/11 केवी उप केंद्रों की स्थापना, 988 किलोमीटर उच्च दाब लाइनों का निर्माण, 115 किलोमीटर निम्नदाब लाइनों का निर्माण, 71 अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर की स्थापना, 71 पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि, 2290 नवीन वितरण ट्रांसफार्मर की स्थापना और 1570 वितरण ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि के कार्य शामिल हैं। इनमें 440 करोड़ रूपए का व्यय आएगा।

इन योजनाओं के लिए वित्तीय संस्थाओं से 1662 करोड़ रूपए ऋण लिया जाएगा और राज्य शासन द्वारा बजट से 948 करोड़ रूपये उपलब्ध कराये जायेंगे । योजनाओं के क्रियान्वयन के बाद उपभोक्ताओं को और अधिक गुणवत्तापूर्ण बिजली प्रदाय की जा सकेगी।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent