Posted on 15 Apr, 2022 5:10 pm

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज निवास पर जबलपुर के कक्कड़ परिवार ने भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान को स्व. विशाल कुमार कक्कड़ के काव्य संग्रह "क्षितिज का कचनार" की प्रति भेंट की गई। साथ ही स्व. कक्कड़ के पुत्र युवा चित्रकार श्री अनिकेत कक्कड़ ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का पेंसिल से उकेरा स्केच भी भेंट किया। श्रीमती कुसुम कक्कड़, श्रीमती आराधना कक्कड़ और श्री तुषार कक्कड़ उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent