Posted on 15 Sep, 2021 3:38 pm

गर्भधारण पूर्व और प्रसूति पूर्व निदान तकनीक अधिनियम (पीएनडीटी) के प्रावधानों के पालन में राज्य सलाहकार समिति का पुनर्गठन कर दिया गया है।

अपर संचालक स्वास्थ्य डॉ. वीणा सिन्हा ने बताया कि समिति में आठ सदस्य नांमाकित किये गये है। नांमाकित किये गए सदस्यों में जे.पी हॉस्पिटल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. निर्मला बाथम, गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल की शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योत्सना श्रीवास्तव, जे.पी हॉस्पिटल की पैथालॉजिस्ट डॉ. रेणु चुघ, उप सविच विधि विभाग, उप संचालक जनसम्पर्क के अतिरिक्त सोशल वर्कर डॉ. आर.एच.लता, श्रीमती कुमुद सिंह और श्रीमती अर्चना सहाय शामिल है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent