मंत्रालय में सद्भावना दिवस की प्रतिज्ञा दिलायी गयी
Posted on 19 Aug, 2021 2:57 pm
मंत्रालय वल्लभ भवन में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग ने सद्भावना दिवस की प्रतिज्ञा दिलायी। सभी ने प्रतिज्ञा ली कि जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करेंगे। साथ ही यह प्रतिज्ञा भी ली कि हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यम से सुलझायेंगे।
मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव श्री विनोद कुमार, श्री मलय श्रीवास्तव, श्री एस. एन. मिश्रा, प्रमुख सचिव श्री नीरज मंडलोई, श्री संजीव कुमार झा सहित मंत्रालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश