Posted on 16 Feb, 2021 3:48 pm

पेट्रोलिंग के दौरान मिला मृत बाघिन का शव

उमरिया जिले के बांधवगढ़ रिजर्व के पनपथा बफर परिक्षेत्र में पेट्रालिंग के दौरान एक मादा बाघिन का शव पाया गया। इसकी आयु लगभग 4 वर्ष की है।

बांधवगढ़ रिजर्व क्षेत्र संचालक श्री बिसेंट रहीम ने बताया कि पनपथा बफर परिक्षेत्र की वीट जाजागढ़ के कक्ष क्र.आर.एफ.395 में भदार नदी के किनारे बंमरघाट में बाघों की लड़ाई की सूचना मिलने पर पेट्रोलिंग कैंप के श्रमिकों के दल द्वारा वन क्षेत्र में गत शुक्रवार की रात में बाघिन का शव देखा गया। घटना स्थल पर अधिक मात्रा में खून और लड़ाई के स्पष्ट चिन्ह दिखाई दिए।

वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने रविवार की दोपहर में घटना स्थल की घेराबंदी कराई और अपनी उपस्थिति में शव का परीक्षण कराया गया। मृत बाघिन के नाखून और दाँत यथावत मिले। इस मृत बाघिन के अवयवों के सैंपल एकत्रित करने के बाद बाघिन का शव दाह कर दिया गया।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश