Posted on 08 Sep, 2021 8:37 pm

भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग 9 सितम्बर को दोपहर 12 बजे गैस राहत संचालनालय में गैस त्रासदी में दिवगंत व्यक्तियों की कल्याणी महिलाओं को पेंशन राशि वितरित करेंगे। इस मौके पर गैस चिकित्सालय के लिये 3 एम्बूलेंस का लोकार्पण भी होगा। कार्यक्रम में मंत्री श्री सारंग द्वारा ऑनलाइन पेंशन वितरण एवं हितग्राहियों को प्रतीकात्मक चेक वितरित किए जाएंगे। गैस त्रासदी में दिवगंतों को श्रद्धांजलि भी दी जायेगी।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 3 दिसम्बर 2020 को गैस त्रासदी की बरसी पर गैस पीड़ित विधवा पेंशन योजना को पुन: शुरू करने की घोषणा की थी। विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिये सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अतिरिक्त कल्याणी गैस पीड़ित विधवा पेंशन मद स्थापित किया गया। अब 4558 कल्याणी महिलाओं के खाते में 1000 रूपये प्रतिमाह पेंशन का भुगतान अप्रैल-2021 से किया जा रहा है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent