Posted on 19 Apr, 2024 5:40 pm

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने कहा है कि मध्यप्रदेश लोकसभा निर्वाचन-2024 के प्रथम चरण में प्रदेश के छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। सिर्फ बालाघाट जिले के 3 विधानसभा क्षेत्रों- बैहर, लांजी, एवं परसवाड़ा के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक ही मतदान कराया जायेगा।

श्री राजन ने बताया कि सभी छह लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में दोपहर 3 बजे तक 53.40 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने बताया कि लोकसभा क्षेत्र क्र.-11 सीधी में 40.60 प्रतिशत, क्र.-12 शहडोल में 48.64 प्रतिशत, क्र.-13 जबलपुर में 48.05 प्रतिशत, क्र.-14 मंडला में 58.28 प्रतिशत, क्र.-15 बालाघाट में 63.69 प्रतिशत एवं क्र.-16 छिंदवाड़ा में 62.57 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि बालाघाट लोकसभा क्षेत्र के बैहर विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित मतदान केन्द्र क्र.-164 दुगलई में शत-प्रतिशत मतदान हुआ है। यहां सभी 80 मतदाताओं ने वोट डाले हैं। श्री राजन ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent