Posted on 09 Nov, 2019 7:23 pm

 कलेक्टर श्रीमती रानू साहू और पुलिस अधीक्षक श्री एम.एल.कोटवानी ने आज सर्किट हाउस में आयोजित शांति समिति की बैठक में समाज के सभी वर्गों से बालोद जिले की परम्परा के अनुरूप शंाति व्यवस्था तथा आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की। बैठक में उपस्थित समाज के सभी वर्गों के प्रमुखों एवं प्रतिनिधियों ने जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह सहयोग करने प्रशासन को आश्वस्त किया। बैठक में आगामी पर्व  ईद-मिलाद-उन-नबी और गुरूनानक जयंती पर्व को भी आपसी भाईचारा तथा सौहार्द्रपूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर विभिन्न समाजों के प्रमुखों तथा प्रतिनिधि सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर.पोर्ते, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री ए.के.वाजपेयी, एस.डी.एम. श्रीमती सिल्ली थॉमस आदि मौजूद थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग छत्तीसगढ़