Posted on 09 Feb, 2021 3:02 pm

पांच विकासखण्डों की नल से जल व्यवस्था पर खर्च होंगे करीब 39 करोड़

मध्यप्रदेश में गाँव में रहने वाले प्रत्येक परिवार को उसके घर में ही नल से जल की व्यवस्था की जा सके इसके लिए राज्य सरकार पूरी गम्भीरता से और सुनियोजित ढ़ग से प्रयास कर रही है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और जल निगम द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में नई जलप्रदाय योजनाओं के निर्माण एवं रेट्रोफिटिंग के कार्य किए जा रहे हैं।

राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के अन्तर्गत अलीराजपुर जिले में 6 जल संरचनाओं पर कार्य किया जा रहा है। जिले के 30 ग्रामों को शामिल करते हुए बनायी गयीं इन जलप्रदाय योजनाओं की कुल लागत 38 करोड़ 91 लाख 09 हजार रूपये है। जिले के सोण्डवा विकासखण्ड में 03, कटठीवाड़ा विकासखण्ड में 05, अलीराजपुर विकासखण्ड में 03, जोबट विकासखण्ड में 05, उदयगढ़ विकासखण्ड में 06 तथा चन्द्रशेखर आजाद नगर में 08 ग्रामों को इन जलप्रदाय योजनाओं में शामिल किया गया है।

इन जलप्रदाय योजनाओं का कार्य पूर्ण होते ही 30 ग्रामों की पूरी आबादी को नल कनेक्शन के माध्यम से उनकी जरूरत के अनुसार पानी उपलब्ध करवाया जा सकेगा।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश