Posted on 02 Feb, 2019 11:41 pm

 

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी आज भोपाल के नवीन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आनंद नगर में पालक-शिक्षक बैठक में शामिल हुए।

मंत्री डॉ. चौधरी ने पालकों से शासकीय शालाओं में बच्चों की शैक्षणिक तथा मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति में सहभागिता के लिये चर्चा की। उन्होंने शिक्षकों को निर्देशित किया कि गुणवत्ता में अपेक्षित सुधार किया जाये ताकि लोगों का शासकीय शालाओं के प्रति रूझान बढ़े। इस अवसर पर पालकों ने शासन की पहल का स्वागत करते हुए प्रतिमाह इसके आयोजन का तथा छात्र डायरी उपलब्ध करवाने का सुझाव दिया।

भोपाल जिले में आयुक्त लोक शिक्षण, संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण तथा जिला शिक्षा अधिकारी ने भी शालाओं में आयोजित बैठकों में सहभागिता की।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश​