Posted on 12 Nov, 2020 5:34 pm

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान-जू भोपाल में सुप्रसिद्ध पक्षी वैज्ञानिक स्व. डॉ. सालिम अली का जन्म दिवस आज राष्ट्रीय पक्षी दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर पक्षी-दर्शन शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 40 प्रतिभागियों ने वन विहार में पाए जाने वाले पक्षियों की जानकारी प्राप्त की।

प्रतिभागियों ने स्थानीय पक्षियों ग्रीन बी ईटर, इंडियन रॉबिन, ब्लैक ड्रोगो, रूफरा ट्री पाई, स्पाटेड डक, किंग फिशर, जकाना, टिटहरी तथा हेरोन को नजदीक से देखा और प्रवासी पक्षियों जैसे रेड मुनिया, ट्राईकलर मुनिया, बुली नेक स्टॉर्ट, पेंटिड स्टार्ट, ब्लैक रेड स्टार्ट, आई बीज, लार्ज कार्मोरेट का भी अवलोकन किया।

पक्षी विशेषज्ञ डॉ. संगीता राजगीर एवं मो. खालिक (भोपाल बर्ड्स) ने प्रतिभागियों को अहम जानकारियों से अगवत कराया। इस मौके पर अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री सत्यानंद और संचालक, वन विहार श्रीमती कोमलिका मोहंता भी मौजूद थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent