5 मतदान केन्द्रों में पुनर्मतदान के आदेश
Posted on 02 Jul, 2022 8:09 pm
सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री राकेश सिंह ने जानकारी दी है कि 5 मतदान केन्द्रों में मतदान दूषित होने के कारण पुनर्मतदान के आदेश दिये गए हैं। इन मतदान केन्द्रों पर एक जुलाई को हुए मतदान को शून्य घोषित कर दिया गया है।
छतरपुर जिले की जनपद पंचायत बड़ामलहारा की ग्राम पंचायत धनगुंवा के मतदान केन्द्र 114 मदनीवार, रीवा जिले की जनपद पंचायत रीवा की ग्राम पंचायत पडि़या में मतदान केन्द्र 115, शहडोल जिले की जनपद पंचायत जयसिंहनगर के मतदान केन्द्र 239 महुआटोला में पुनर्मतदान 4 जुलाई को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक होगा।
उल्लेखनीय है कि भिंड जिले की जनपद पंचायत भिंड के मतदान केन्द्र 125 प्राथमिक शाला भवन कक्ष-2 नईगढ़ी एवं मतदान केन्द्र 126 प्राथमिक शाला भवन कक्ष-3 नईगढ़ी में 3 जुलाई को मतदान कराने के आदेश एक जुलाई को ही दिये जा चुके हैं।
साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश