Posted on 01 Jul, 2019 7:26 pm

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने आज सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में ऑनलाइन वन क्लिक से कमजोर एवं वंचित वर्ग के बच्चों को अशासकीय स्कूलों में प्रवेश के लिये लॉटरी की प्रक्रिया का शुभारंभ किया। इस वर्ष 2 लाख 35 हजार बच्चों के ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए।

सभी आवेदकों को लॉटरी में आवंटित स्कूलों की जानकारी उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एस.एम.एस द्वारा भेजी जा रही है। आवेदक स्कूल आवंटन पत्र डाउनलोड कर 10 जुलाई तक बच्चे को आवंटित स्कूल में सीधे प्रवेश दिला सकते हैं। नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम के अंतर्गत इन बच्चों के लिये गैर अनुदान प्राप्त अशासकीय स्कूलों में 25 प्रतिशत स्थान आरक्षित किये गये हैं।

'शिक्षा का हक' कहानी संग्रह का विमोचन

मंत्री डॉ. चौधरी ने कार्यक्रम में सफलता की कहानियों के संग्रह 'शिक्षा का हक' का विमोचन किया। प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा श्रीमती रश्मि अरूण शमी, आयुक्त लोक शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत, संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र श्रीमती आईरिन सिंथिया उपस्थित थे।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent