Posted on 12 Dec, 2017 5:32 pm

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को वन, वन्य-प्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण से संबंधित जानकारी देने के लिए 'अनुभूति'' कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष 15 दिसम्बर से 15 जनवरी, 2018 के बीच एक लाख बच्चों को इस कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा।

अनुभूति कार्यक्रम में चयनित छात्रों को वनों का भ्रमण करवाया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें पर्यावरण संरक्षण, जैव-विविधता, पक्षी-दर्शन, वन-औषधि और वन प्रबंधन की जानकारी दी जाएगी। इस संबंध में आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिला शिक्षाधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं। कार्यक्रम में प्रत्येक वन परिक्षेत्र में 225 स्कूली विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा और एक दिवसीय ईको कैम्प आयोजित किया जाएगा। जिला शिक्षाधिकारियों को कार्यक्रम के लिये वन विभाग के अधिकारियों से समन्वय बनाये रखने के निर्देश दिये गये हैं।

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent