Posted on 26 Oct, 2017 5:34 pm

 

मध्यप्रदेश के सतना जिले के 61-चित्रकूट विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के उप-चुनाव के लिए नाम वापसी के अंतिम दिन आज एक और निर्दलीय अभ्यर्थी सुश्री मरजीना ने नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिया। इसके पहले बुधवार को श्री दीपक त्रिपाठी ने नाम निर्देशन-पत्र वापस ले लिया था। इस प्रकार चित्रकूट उप चुनाव में 12 उम्मीदवार चुनाव लड़ेगे। उप-चुनाव के लिए 25 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन-पत्र जमा किये थे, जिनमें से संवीक्षा में 11 के नाम निर्देशन-पत्र विधि सम्मत नहीं पाये जाने के कारण निरस्त किये गये थे।उप-चुनाव के लिए मतदान 9 नवम्बर को तथा मतगणना 12 नवम्बर को होगी।

उप चुनाव में जो उम्मीदवार चुनाव लड़ेगे उनमें भारतीय जनता पार्टी के श्री शंकर दयाल त्रिपाठी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्री नीलांशु चतुर्वेदी तथा 10 निर्दलीय सर्वश्री शिववरण 'जी'', दिनेश प्रसाद कुशवाह, रितेश त्रिपाठी, देवमन सिंह, महेश साहू, मो. रज़ा हुसैन, अवधबिहारी मिश्रा, महेन्द्र कुमार मिश्रा, सुश्री राधा और सुश्री प्रभात कुमारी सिंह शामिल हैं।

 

साभार – जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश

Recent